केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महत्वपूर्ण घोषणा की
New Delhi । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महत्वपूर्ण घोषणा की है, इसके तहत दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर अब बिरसा मुंडा चौक किया जाएगा। इस घोषणा के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहे।
इस मौके पर शाह ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर सराय काले खां बांसेरा पार्क में उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि अब यह चौक भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा, जो न केवल दिल्ली के नागरिकों बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड पर आने वाले लोगों को भी उनके जीवन से प्रेरणा देने का काम करेगा।
सराय काले खां का नाम पहले सूफी संत काले खां के नाम पर रखा गया था और यह दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में स्थित एक प्रमुख स्थान है। यह क्षेत्र निजामुद्दीन, जंगपुरा, खिजराबाद, जंगपुरा एक्सटेंशन और लाजपत नगर जैसे इलाकों से घिरा हुआ है।