एस-400 ‘सुदर्शन’ एयर डिफेंस सिस्टम से दहल गया चीन भी
New delhi । ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तानी सेना ने एक साथ भारत के 15 शहरों की ओर मिसाइलें दागीं। लेकिन इन सभी हमलों को रूस द्वारा भारत को दिए गए एस-400 ‘सुदर्शन’ एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही बर्बाद कर दिया। सुदर्शन का पराक्रम देख चीन भी दहल गया होगा। क्योंकि पाकिस्तान चीन का ही एयर डिफेंस सिस्टम इस्तेमाल करता है, लेकिन इस बार चीनी सिस्टम फेल हो गया।
रूस की राष्ट्रपति पुतिन की ओर पीएम मोदी को दिए गए तोहफे का पहला इस्तेमाल है। इससे साफ हो गया कि भारत की सुरक्षा अभेद्य है, कोई भी इस बुरी नजर नहीं डाल सकता। पाकिस्तान चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है, लेकिन इस बार यह प्रणाली भारत के जवाबी सिक्योरिटी सिस्टम के सामने पूरी तरह नाकाम रही।
रूस द्वारा निर्मित एस-400 ट्रायम्फ दुनिया की सबसे उन्नत और घातक एयर डिफेंस प्रणालियों में से एक मानी जाती है। भारत में इस ‘सुदर्शन’ नाम दिया गया है। इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक की मारक क्षमता की है। इतना ही नहीं 17,000 किमी/घंटा तक की रफ्तार से उड़ने वाली मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने की क्षमता रखता है।
एक साथ 80 टारगेट्स को ट्रैक और 36 टारगेट्स को एकसाथ इंटरसेप्ट कर सकता है। वहीं चारों दिशाओं से आने वाले खतरे का जवाब देने की क्षमता रखता है।