New Delhi । ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने नीदरलैंड के विज्क आन ज़ी में हुए टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज खिताब को जीत लिया है। प्रज्ञानानंदा ये खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
प्रज्ञानानंदा ने अपने ही हमवतन और विश्व चैंपियन डी गुकेश को सडन डेथ में हराकर ये खिताब अपने नाम किया। इस मैच में गुकेश ने एक गलती की और प्रज्ञानानंदा ने उन्हें मात दे दी। दोनो ने अंतिम दौर में टाई-ब्रेकर सेट किया था जिसमें प्रज्ञानानंदा ने बाजी मार ली।
वहीं इससे पहले गुकेश का मुकाबला नीदरलैंड के जोर्डन वान फॉरेस्ट के साथ बराबरी पर रहा जबकि प्रज्ञानानंदा ने सर्बिया के एलेक्सी सेराना को शिकस्त दी।
इन दोनो ही भारतीय खिलाड़ियों ने टाटा स्टील मास्टर्स में 12वें दौर के बाद संयुक्त रूप से बढ़त हासिल कर ली। प्रज्ञानानंदा ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अपने अंकों की संख्या संभावित 12 में से 8.5 अंक पर पहुंचा दी जो गुकेश के बराबर है।