Wednesday, October 15, 2025
Homeव्यापारNew delhi : मारुति सुज़ुकी ने लॉन्च की ऑल न्यू विक्टोरिस गॉट...

New delhi : मारुति सुज़ुकी ने लॉन्च की ऑल न्यू विक्टोरिस गॉट इट ऑल

New delhi । भारतीय एसयूवी सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित करते हुए मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने आज अपनी नवीनतम एसयूवी विक्टोरिस लॉन्च की। नए मानक स्थापित करने के उद्देश्य से तैयार की गई विक्टोरिस हाइपर-कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, ऑल-राउंड सेफ़्टी, भविष्यवादी और स्लीक डिज़ाइन तथा रोमांचक परफ़ॉर्मेंस का संगम है, जो वास्तव में एक ऐसी एसयूवी है जिसमें है गॉट इट ऑल।

 

पेट्रोल विद स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, ऑलग्रिप सेलेक्ट (4×4) और सेगमेंट-फस्र्ट अंडरबॉडी टैंक डिज़ाइन वाली पर्यावरण-हितैषी एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध, विक्टोरिस आज के डायनामिक युवाओं के लिए व्यापक पावरट्रेन विकल्प प्रदान करती है। ग्राहक नई विक्टोरिस की बुकिंग 11,000 रुपये में कर सकते हैं।विक्टोरिस का परिचय कराते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री हिसाशी ताकेउचि ने कहा नए दौर का भारतीय ग्राहक युवा है, दुनिया घूमा हुआ है।

 

हाइपर-कनेक्टेड है, सामाजिक रूप से जागरूक है, तकनीकी रूप से प्रगतिशील और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील है। ऐसे ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमारी नई एसयूवी विक्टोरिस को ज़रूरी तौर पर ‘गॉट इट ऑल’ होना था। विक्टोरिस एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है ‘विजेता’।

 

tहमें विश्वास है कि विक्टोरिस अपनी हाई-टेक्नोलॉजी, स्लीक डिज़ाइन, स्मार्ट और कनेक्टेड फीचर्स, 5-स्टार स्तर की सुरक्षा और बहुविध पर्यावरण-हितैषी पावरट्रेन विकल्पों के साथ भारत में लोगों का दिल जीत लेगी। विक्टोरिस के साथ हम अपने एसयूवी पोर्टफोलियो और समग्र बाज़ार हिस्सेदारी को और मज़बूत कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...