Sunday, August 31, 2025
HomeभारतNew delhi : मुर्गी ने दिए नीले रंग के अंडे, सभी हैरान,...

New delhi : मुर्गी ने दिए नीले रंग के अंडे, सभी हैरान, देखने को उमड़े लोग

New delhi । कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्नगिरी तालुक से एक अनोखा मामला समाने आया है।यहां के नल्लूर गांव में एक मुर्गी ने नीला अंडा दिया। ये देखकर सभी हैरान गए. दरअसल, नल्लूर गांव के रहने वाले सैयद नूर मुर्गी पालन करते हैं।उन्होंने दस मुर्गियां पाली हुई हैं. उन्हीं में से सफेद अंडा देने वाली एक मुर्गी ने नीला अंडा दिया. इसकी जानकारी गांव वालों को लगी तो लोग भी ये जानकर हैरान रह गए।

#new delhi

नीला अंडा देने वाली मुर्गी के बारे में जब पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दी गई तो वह भी हैरान रह गए. मुर्गी के नीले अंडे देने पर उन्होंने हैरानी जाहिर की। उनका मानना ​​है कि नीला रंग मेडस में बिलीवरडिन नाम के पिगमेंट की वजह से हो सकता है।अंडे का सिर्फ ऊपरी भाग ही नीला है।बाकी सब सामान्य है. चन्नगिरी पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर अशोक ने बताया कि अगर मुर्गी लगातार नीले अंडे दे रही है तो इसका वैज्ञानिक अध्ययन किया जाएगा।

 

कई मुर्गियां नीले अंडे भी देती हैं

आमतौर पर आपने सफेद और भूरे रंग के अंडों के बार में सुना होगा और देखें होंगे, लेकिन कई मुर्गियां नीले अंडे भी देती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नीला अंडा देने वाली मुर्गियां अलग नस्ल की होती हैं, जिन्हें ‘ब्लू एग लेयर‘ कहा जाता है.ये मुर्गियां नीले रंग के कवर के अंडे देती हैं, जो हल्के नीले से लेकर गहरे नीले रंग तक होते हैं। इस तरह की मुर्गियां मुख्य रूप से अज़ोरा (Araucana) और Americana (अमेरिकाना) नस्ल की होती हैं।

नीले अंडे सामान्य अंडों की तरह पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और इनमें प्रोटीन और ओमेगा-3 की अच्छी मात्रा होती है. हालांकि ये मुर्गियां आम मुर्गियों की तुलना में कम पाई जाती हैं,इसलिए इनके अंडे थोड़ा महंगे होते हैं। इन मुर्गियों की देखभाल और पालन आम मुर्गियों की तरह ही किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...