New delhi । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने कहा है कि विश्वकप जीतने के बाद अब हरमनप्रीत कौर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिये। शांता ने कहा कि हरमनप्रीत को अब कप्तानी स्मृति मंधाना को दे देनी चाहिये। इस पूर्व कप्तान का मानना है कि हरमनप्रीत 36 साल की हो गयी हैं और ऐसे में भविष्य की योजनाओं को देखते हुए उन्हें मंधाना को कप्तानी दे देनी चाहिये।
शांता ने कहा कि यही बदलाव का समय है। इसी में भारतीय क्रिकेट की भलाई छिपी है। कप्तानी छोड़ने से हरमनप्रीत अपनी बल्लेबाजी पर भी पूरा ध्यान दे पायेंगी। इससे वह टीम के लिए मूल्यवान खिलाड़ियों में बनी रहेंगी।
रंगास्वामी ने कहा, ‘कप्तानी मे बदलाव पहले ही हो जाना चाहिए था क्योंकि हरमन बतौर बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षक काफी अच्छी पर रणनीतिक तौर पर वह कभी-कभी लड़खड़ा सकती हैं। मुझे लगता है कि वह कप्तानी के बोझ से मुक्ता होकर और अधिक योगदान दे सकती हैं।Ó शांता ने कहा कि उन्हें फैसला भारतीय क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखकर करना चाहिए।
अगला विश्वकप साल 2029 में जबकि टी-20 विश्व कप अगले साल इंग्लैंड में खेला जाना है। उन्होंने कहा कि मंधाना हर प्रारुप में कप्तानी संभालने में सक्षम हैं।
रंगास्वामी ने ये भी माना है कि विश्वकप जीत के बाद कप्तानी में बदलाव की बात पर लोग अधिक ध्यान नहीं देंगे पर ये फैसला भारतीय क्रिकेट के हित में ही होगा।
मुझे लगता है कि हरमनप्रीत कप्तानी से मुक्त होने के बाद अधिक योगदान दे सकती हैं।Ó रंगास्वामी ने साथ ही कहा, वह अब भी 3 से 4 साल खेल सकती हैं। अगर वह कप्तान नहीं रहेंगी तभी इतना अधिक खेल पायेंगी।


