New Delhi । एक क्रिकेटर की बातें आजकल सोशल मीडिया में हो रही जो मैदान में बल्ले के साथ तो जबरदस्त है। इसके साथ ही पर्दे पर विलेन के तौर पर भी काफी अच्छा लगा है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ में ‘बुग्गा रेड्डी’ को लेकर सभी को लगा कि ये विलेन क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गयीं। बुग्गा रेड्डी’ को पहली झलक में जिसने देखा, उसने यहीं कहा कि वो क्रुणाल पंड्या है। अगर ये सही नहीं है। क्रुणाल पंड्या जैसे दिखने वाले बुग्गा असल में तेलुगू अभिनेता तारक पोनप्पा हैं।
क्रुणाल पंड्या और तारक पोनप्पा एक जैसे दिखते हैं। फिल्म में उनकी पहली झलक देख फैंस को ये ही लगा कि क्रुणाल ने फिल्म में ‘बुग्गा रेड्डी’ की भूमिका निभाई है। इसी कारण से वह इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन गए। तारक पोनप्पा की बात करें तो वह दक्षिण सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं और कई तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में शामिल रहे हैं।
https://parpanch.com/karachi-it-is-not-possible-for-pcb-to-withdraw-from-icc-champions-trophy/