Monday, July 28, 2025
HomeखेलNew Delhi : खिलाड़ियों से ज्यादा कोच की सैलरी, ऐसा भेदभाव आखिर...

New Delhi : खिलाड़ियों से ज्यादा कोच की सैलरी, ऐसा भेदभाव आखिर क्यों करता हैं बीसीसीआई

गौतम गंभीर को 12, रोहित और कोहली को 7 करोड़
New Delhi । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ए प्लस श्रेणी के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए देता है। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी आते हैं।

वहीं, टीम के मुख्य कोच की सैलरी खिलाड़ियों से ज्यादा होती है। यानी गौतम गंभीर को बोर्ड ज्यादा पैसा देता है। बीसीसीआई ने साल 2025-2026 के लिए अभी तक मेंस टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इसकी संभावना है कि जल्द ही इसका ऐलान होगा।

वर्तमान नियम के मुताबिक हेड कोच को सालाना 12 करोड़ रुपए (120 मिलियन) की सैलरी मिलती है। यानी गौतम को बीसीसीआई सालाना 12 करोड़ रुपए देता है। इसके अलावा उनके हर दौरे का खर्चा भी अलग से देता है।

गौतम को साल 2024 के टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया। गंभीर का कार्यकाल अब तक अच्छा रहा है। उनकी कोचिंग में टीम ने एक आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

बता दें कि बीसीसीआई के मुख्य कोच की सालाना सैलरी खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा होती है। क्योंकि उनकी हिम्मेदारियां सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। उनके पास टीम के परफॉर्मेंस, टीम में अनुशासन और प्रेस से बातचीत का दबाव होता है। साथ ही अगर किसी सीरीज में टीम हारती है।

तब सबसे पहले कोच को ही सवालों कटघरे में खड़ा किया जाता है। इसके बाद में टीम के खिलाड़ी या कप्तान को दोषी ठहराया जाता है।

रोहित और विराट बीसीसीआई की ए प्लस कैटेगरी में है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के बाद से टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। इसके बाद ऐसी खबरें थी कि वे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए प्लस में नहीं रहने वाले है। लेकिन फिर एक रिपोर्ट आई कि जिसमें कहा गया कि वे ए प्लस में बरकरार रहने वाले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...