Sunday, December 22, 2024
HomeBusiness NewsNew Delhi : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव

New Delhi : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव

Share

New Delhi । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में आये उछाल से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव आया है। कहीं कीमतें बढ़ी हैं जबकि कहीं कम हुई हैं हालांकि राजधानी दिल्‍ली समेत देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चारों महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर है।

वहीं दूसरी ओर नोएडा और गाजियाबाद में तेल सस्‍ता हो गया, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश के जियाबाद जिले में पेट्रोल 12 पैसे सस्‍ता होकर 94.58 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 14 पैसे गिरा और 87.67 रुपये लीटर पहुंच गया है। वहीं पड़ोस के गौतमबुद्ध नगर जिले में आज पेट्रोल 34 पैसे सस्‍ता हुआ और 94.71 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 38 पैसे टूटकर 87.81 रुपये लीटर पहुंच गया है।

हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 29 पैसे चढ़कर 95.25 रुपये लीटर तो डीजल 28 पैसे चढ़कर 88.10 रुपये लीटर बिक रहा है।कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी उछाल दिख रहा है।ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 72.19 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी बढ़कर 68.59 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

https://parpanch.com/kanpur-children-of-taekwondo-academy-of-kanpur-won-seven-gold-medals/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR