New Delhi । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का है जबकि 12वीं का पहला पेपर एंटरप्रेन्योरशिप का है। इस साल 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में कुल मिलाकर करीब 44 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए बैठ रहे हैं।
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राएं डेटशीट देखने व उसे डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई.जीओवी.इन से डेटशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। जो छात्र अगली साल 10वीं की परीक्षा देंगे वह इस आर्टिकल में पूरी डेटशीट देख सकते हैं। इसमें छात्रों को तारीख समय और परीक्षा विषय समेत पूरी जानकारी मिलेगी।