Wednesday, February 5, 2025
HomeभारतNew Delhi : सीबीआई को बड़ी सफलता, गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग फिलीपीन से...

New Delhi : सीबीआई को बड़ी सफलता, गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग फिलीपीन से भारत प्रत्यर्पित

New Delhi । कई राज्यों में दर्ज मामलों में वांछित और इंटरपोल रेड नोटिस का सामना कर रहे गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपीन से भारत प्रत्यर्पित किया गया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ग्योंग कौशल चौधरी गिरोह का प्रमुख सदस्य था और उसके आतंकवादी अर्श डल्ला और भगौड़े गैंगस्टर लकी पटियाल से करीबी संबंध थे।

दोनों ही प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़े हैं। गैंगस्टर ग्योंग की हरियाणा और दिल्ली पुलिस को तलाश थी। अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंपा गया।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 25 अक्टूबर, 2024 को इंटरपोल से ग्योंग के खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया था, इस वांछित अपराधी का पता लगाने के लिए वैश्विक स्तर पर सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजा गया था। उन्होंने कहा,‘‘रेड नोटिस के आधार पर ग्योंग को फिलीपीन से बैंकॉक के रास्ते दिल्ली भेजा गया।

सीबीआई ने बताया कि जोगिंदर ग्योंग ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए पानीपत में कथित तौर पर हत्या की योजना बनाई थी। वह दिल्ली और पंजाब सहित भारत के विभिन्न राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, जबरन वसूली और फिरौती के लिए अपहरण जैसे आपराधिक मामलों में भी कथित रूप से शामिल था। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने बताया कि भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए फिलीपीन के आव्रजन ब्यूरो (पीबीआई) ने ग्योंग को पिछले साल जुलाई में बैकोलोड शहर से गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने कहा, ‘‘वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका से पहली बार निर्वासन के बाद, ग्योंग भागने में सफल रहा और उसने अपना आपराधिक साम्राज्य फिर से खड़ा कर लिया, जिससे वह लगातार खतरा बना रहा। पुलिस ने बताया कि ग्योंग का आपराधिक इतिहास दो दशक से भी पुराना है, उसके नाम पर 24 मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...