Tuesday, January 13, 2026
Homeव्यापारNew delhi : बंधन म्यूचुअल फंड ने बंधन मल्टी-फैक्टर फंड लॉन्च किया

New delhi : बंधन म्यूचुअल फंड ने बंधन मल्टी-फैक्टर फंड लॉन्च किया

New delhi । बंधन म्यूचुअल फंड ने अपना नया बंधन मल्टी-फैक्टर फंड लॉन्च करने की घोषणा की है, जो एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। नया फंड एक बेहतर और विकसित मल्टी-फैक्टर क्वांटिटेटिव मॉडल थीम पर आधारित निवेश करती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह फंड चार समय की कसौटी पर परखे हुए निवेश कारकों – गति, मूल्य, गुणवत्ता और कम अस्थिरता – को एक ही पोर्टफोलियो में मिलाकर निवेशकों को डायवर्सीफाइड निवेश प्रदान करता है। न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) वीरवार, 10 जुलाई 2025 को खुलेगा और वीरवार, 24 जुलाई 2025 को बंद होगा। बंधन मल्टी-फैक्टर फंड में निवेश लाइसेंस प्राप्त सभी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या सीधे के माध्यम से किया जा सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नए फंड की शुरुआत के बारे में बात करते हुए विशाल कपूर, सीईओ, बंधन एएमसी ने कहा, “जैसे-जैसे बाजार तेजी से प्रभावशाली होते जा रहे हैं, निवेशकों को ऐसी रणनीतियों की आवश्यकता है जो बिजनेस साइकिल्स के माध्यम से हालात के अनुसार ढल सें और लगातार मजबूत बने रहें।

 

 

 

 

 

 

 

मल्टी-फैक्टर निवेश एक आकर्षक इक्विटी रणनीति के रूप में उभरा है, खासकर ऐसे बाजार में जहां कोई भी एक फैक्टर लगातार सभी हालात में अग्रणी नहीं होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...