Wednesday, April 16, 2025
HomeखेलNew Delhi : आशुतोष की ताबड़तोड़ पारी ने लखनऊ के जबड़े से...

New Delhi : आशुतोष की ताबड़तोड़ पारी ने लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत

दिल्ली  vs लखनऊ : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में नौ विकेट खोकर 211 रन बनाए और एक विकेट से मुकाबला जीत लिया।

New delhi । दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ जे.एस. राजशेखर रेड्डी अच-वोदका क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स  ने लखनऊ सुपर जायंट्स  को आखिरी ओवर में 1 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की.दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

#kanpur

अशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी और विप्रज निगम की तेजतर्रार पारी ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, पूरन की तूफानी पारी के बावजूद लखनऊ की टीम अपनी गेंदबाजी में लय बरकरार नहीं रख पाई और आखिरी ओवर में हार गई।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 209/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया।टीम के लिए निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 75 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके लगाए।

वहीं, मिशेल मार्श ने भी 36 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली।अंत में डेविड मिलर ने नाबाद 27 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

 

#new Delhi

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को संभाल लिया। अशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।उनके अलावा विप्रज निगम ने 15 गेंदों में 39 रन ठोके, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रनों का योगदान दिया।

आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे और अशुतोष शर्मा ने धैर्य दिखाते हुए टीम को 19.3 ओवर में 211/9 के स्कोर तक पहुंचा दिया। लखनऊ की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट झटके।

इसके अलावा दिग्वेश सिंह और एम सिद्दार्थ ने 2-2 विकेट लिए. हालांकि, उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी।दिल्ली कैपिटल्स ने इस रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत हासिल की और अंक तालिका में महत्वपूर्ण दो अंक जोड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...