New Delhi । पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत ही दुनिया में सनसनी मचाने वाली सानिया मिर्जा से शादी की थी लेकिन अब वह अलग-अलग रहे रहे हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली को भारत की एक खूबसूरत लड़की से प्यार हो गया था।
बाद में दोनों ने शादी भी की थी। बता दें हसन अली एक बार दुबई गए थे। वहां, उनकी मुलाकात सामिया आरजू से हुई जो भारत से किसी काम के लिए दुबई गई थी।
हसन के दोस्त ने सामिया से उनकी मुलाकात कराई थी। वह पहली बार सामिया को देखते ही दिल दे बैठे थे।
धीरे धीरे दोनों में बातचीत शुरू हुई और बात शादी तक पहुंच गई। सामिया भले ही भारत से थी, लेकिन उनकी फैमिली ने उन्हें हसन से शादी करने के लिए नहीं रोका। हसन और सामिया ने साल 2019 में शादी की थी। बता दें कि सामिया आरजू हरियाणा के पलवल जिले की रहने वाली हैं।
उनके पिता लियाकत अली है जो हरियाणा सरकार में अधिकारी रह चुके हैं। सामिया ने अपनी पढ़ाई फरीदाबाद से की है। वह पेशे से एक फ्लाइट इंजीनियर हैं। वह दिखने में बहुत खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टा पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। क्रिकेटर और इंजीनियर की जोड़ी खूब पापुलर है।
हसन अली के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 80, 100 और 60 विकेट लिए हैं। रनों की बात करें तो हसन अली ने तीनों फॉर्मेट में 2185, 3085 और 1456 रन बनाए हैं। वह वनडे में सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम कोई फिफ्टी या सेंचुरी नहीं है।