Munbai । ज़ी टीवी का नया शो ‘गंगा माई की बेटियां’ दर्शकों के दिल को छू रहा है। गंगा माई (शुभांगी लाटकर) की इस प्रेरक कहानी में सिद्धू का किरदार अहम है, जिसे शीज़ान खान ने निभाया है। वह बाहर से सख्त और डराने वाला है, लेकिन अंदर से बहुत भावुक और अपनी मां से जुड़ा हुआ इंसान है।
इस चर्चा में शीज़ान बताते हैं कि उन्होंने सिद्धू को कैसे जिया, कहानी से उनका जुड़ाव क्या है और क्यों उन्हें लगता है कि यह शो दर्शकों को छू जाएगा।मेरे लिए यह शो सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि जिंदगी की सच्चाई है। हिम्मत, सम्मान और रिश्ते, ये बातें हम सबकी जिंदगी में होती हैं।
हमारे अपने लोग हमें जो भरोसा देते हैं, वही हमें मुश्किल वक्त में ताकत देता है। इस शो की सबसे खूबसूरत बात यही है कि एक मां और उसकी बेटियों के रिश्ते के ज़रिए इन भावनाओं को बहुत सादगी से दिखाया गया है।