Monday, July 21, 2025
HomeखेलMunbai : बुमराह को कप्तान बनाये : गावस्कर

Munbai : बुमराह को कप्तान बनाये : गावस्कर

Munbai । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिये।

 

गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि चयन समिति को बुमराह से बात करनी चाहिए। कमेटी को उनसे पूछना चाहिए कि आप क्या कप्तान बनना चाहते हैं? वहीं अगर बुमराह तैयार हैं तो फिर उन्हें कप्तान बनाया जाना चाहिए। वह अभी टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं। ऐसे में उन्हीं को कप्तानी मिलनी चाहिए। बुमराह ने अभी तक तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है पर उनके साथ फिटनेस की समस्या रही है।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ में कप्तानी करते हुए भारत को 295 रनों से जीत दिलाई थी। उन्होंने पांचवें और आखिरी टेस्ट में रोहित के बाहर होने पर भी कमान संभाली थी पर पीठ की परेशानी के कारण पूरा मैच नहीं खेल सके।

 

इसके बाद, वह अनफिट होने के कारण तीन महीने भारतीय टीम से बाहर रहे और आईपीएल 2025 में वापसी की। वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह ने काम के बोझ को देखते हुए कप्तानी से दूर रहने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...