Mumbai ।करवाचौथ भारत के सबसे प्रिय त्योहारों में से एक है, जो विवाहित जोड़ों के लिए बेहद खास मायने रखता है। यह दिन प्यार, विश्वास और एक-दूसरे के प्रति समर्पण का सुंदर प्रतीक है, जब विवाहित महिलाएं सूर्योदय से लेकर चांद निकलने तक निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं।
ज़ी टीवी के कलाकार आर्य बब्बर (‘जागृति – एक नई सुबह’), आयुषी खुराना कक्कड़ (‘जाने अनजाने हम मिले’), परिणीता बोरठाकुर (‘वसुधा’) इस त्योहार की खुशियों में शामिल हुए और करवाचौथ के महत्व पर अपने विचार साझा किए।‘वसुधा’ में चंद्रिका सिंह चौहान का किरदार निभा रहीं परिणीता बोरठाकुर कहती हैं, “करवाचौथ हमेशा से मेरे लिए सबसे खूबसूरत और अर्थपूर्ण त्योहारों में से एक रहा है।
जाने अनजाने हम मिले’ में रीत का किरदार निभा रहीं आयुषी खुराना कक्कड़, जो इस साल शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ मना रही हैं, कहती हैं, “अपने पहले करवाचौथ की तैयारी में एक अलग ही उत्साह और श्रद्धा महसूस हो रही है।
यह दिन प्यार और समर्पण के असली मायने को और गहराई से समझने का अवसर देता है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि इस सुंदर परंपरा का हिस्सा बन रही हूं। यह दिन हमारे रिश्ते के प्रति आभार जताने और एक-दूसरे की खुशियों व साथ की प्रार्थना करने का है।