Mumbai । रक्षाबंधन सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि भाई-बहन के अनमोल रिश्ते का जश्न है। एक ऐसा बंधन जो यादों, भावनाओं और जीवनभर की सुरक्षा व प्यार के वादों से बुना होता है। यह त्योहार बस आने ही वाला है और इस खास मौके पर एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने भाई-बहन के साथ इस दिन को खास और यादगार बनाने की तैयारियों के बारे में बात की।
इन कलाकारों में शामिल हैं – प्रियंवदा कांत (‘घरवाली पेड़वाली‘ की लतिका), हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी) । प्रियंवदा कांत, जो आगामी शो ‘घरवाली पेड़वाली‘ में लतिका की भूमिका निभा रही हैं, ने अपने रक्षाबंधन के अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘‘अपने मां-पापा की एकलौती संतान होने के नाते, रक्षाबंधन हमेशा वो त्योहार रहा है जिसे मैं बचपन से मनाने की ख्वाहिश रखती थी।
मैं अपने दोस्तों को उनके भाइयों को राखी बांधते देखती थी, और मन ही मन सोचती थी कि काश मेरा भी कोई भाई होता। ये ख्वाहिश तब पूरी हुई जब मैं मुंबई आई और एक्टर अयाज़ अहमद से मिली। धीरे-धीरे वो मेरे लिए उस भाई की तरह बन गए, जो कभी था ही नहीं। तब से लेकर आज तक हर साल मैं खुद अपने हाथों से राखी बनाकर उन्हें बांधती हूं।
हिमानी शिवपुरी, जो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘रक्षाबंधन हमेशा से मेरे दिल के बेहद करीब रहा है। मेरा भाई हिमांशु मेरी सबसे बड़ी ताकत और सहारा रहा है। आज भी, चाहे वह कितना भी व्यस्त क्यों न हो, वह राखी पर जरूर आता है ताकि हम साथ मिलकर त्योहार मना सकें। मेरे लिए वह सिर्फ भाई नहीं, पिता के समान हैं- हर मोड़ पर मेरा मार्गदर्शन करने वाले, मेरी जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ खड़े रहने वाले।