Monday, July 21, 2025
HomeखेलMumbai : विराट और रोहित घरेलू क्रिकेट खेलें : गावस्कर

Mumbai : विराट और रोहित घरेलू क्रिकेट खेलें : गावस्कर

Mumbai । भारतीय क्रिकेट टीम के दो प्रमुख बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के एक सप्ताह के अंदर ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से जहां प्रशंसक हैरान हैं।

 

वहीं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि जब खिलाड़ी की उम्र 35 हो जाती है तो खेल में रुकावट नहीं होना चाहिए क्योंकि फिर वापसी मुश्किल होती है। गावस्कर ने कोहली और रोहित को कहा है कि वह घरेलू क्रिकेट खेले जिससे कि वे साल 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्ववकप के लिए अपनी दावेदारी बेहतर तरीके से पेश कर सकें।

गावस्कर से जब पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि दोनों 2027 में होने वाला एकदिवसीय विश्व कप खेलेंगे? तो उन्होंने कहा कि ये उनकी फॉर्म पर निर्भर करेगा। साथ ही कहा कि जब आपकी उम्र 35 साल से अधिक हो जाती है तो आपको शीर्ष स्तर के खेल को बीच में छोड़ना नहीं चाहिए।

 

अगर आप बीच में नहीं खेलते हैं तो फिर वापसी थोड़ी मुश्किल हो जाती है। उनको काफी घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। साथ ही कहा कि अगर वे शतक पर शतक मारते रहेंगे तो 2027 में विश्वप में खेल सकते हैं। सचिन तेंदुलकर 40 साल की उम्र तक खेले थे। उन्होंने दिखाया कि 40 की उम्र में भी शतक लगा सकते हैं और अच्छी तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं।

साल 2027 में होने वाले एकदिवसीय कप से पहले भारत को 27 एकदिवसीय खेलने हैं, जिनमें बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त-सितंबर में तीन मैचों की सीरीज भी शामिल है। एशिया कप के बाद अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

 

फिर नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज आयोजित होगी। इनके अलावा भारतीय टीम को न्यूजीलैंड , अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भी एकदिवसीय सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में कोहली और रोहित आने वाले समय में कितने एकदिवसीय मैच खेलेंगे यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...