Mumbai । अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसके तहत वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। विक्की कौशल ने यहां मशहूर येलो टैक्सी की सवारी की और बंगाली भाषा में दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की।
विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कोलकाता की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। अपने वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, आनंद के शहर (सिटी ऑफ जॉय) से एक संदेश! वीडियो में विक्की बंगाली में कहते हैं, नमस्कार कोलकाता, मेरी फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। आप परिवार और दोस्तों के साथ मेरी फिल्म देखने जरूर आइएगा।
इस बार वेलेंटाइन नहीं, छावा दिवस मनाइए। कोलकाता में विक्की कौशल ने न केवल शहर की प्रसिद्ध येलो टैक्सी का अनुभव लिया, बल्कि रसगुल्ला खाते और छात्रों के साथ मस्ती करते भी नजर आए। उन्होंने जेआईएस यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात की और अपनी फिल्म को लेकर उनसे बातचीत की।
कोलकाता दौरे से पहले विक्की कौशल महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक घृष्णेश्वर मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने भगवान महादेव का आशीर्वाद लिया। मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस दौरान वह मरून रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने नजर आए, जबकि मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने पारंपरिक अंगवस्त्र धारण किया था।
माथे पर पीले रंग का त्रिपुंड लगाए हुए विक्की पूरी तरह आध्यात्मिक भाव में दिखे। फिल्म ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जिसमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। विक्की कौशल फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आएंगी।
इसके अलावा, फिल्म में अक्षय खन्ना भी एक अहम भूमिका में हैं। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में छावा का दूसरा गाना ‘आया रे तूफान’ रिलीज किया, जिसे एआर रहमान ने न केवल कंपोज किया है, बल्कि गाया भी है। इस गाने को विक्की कौशल और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने संभाजीनगर में लॉन्च किया।
फिल्म ‘छावा’ इस साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।