Saturday, November 15, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : टिस्का चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म, साली मोहब्बत...

Mumbai : टिस्का चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म, साली मोहब्बत का इसी साल जी5 पर होगा प्रीमियर

Mumbai ।कई फिल्म फेस्टिवल्स में शानदार प्रदर्शन के बाद जी5 की ऑरिजिनल फिल्म — साली मोहब्बत इस साल के अंत में सिर्फ जी5 पर रिलीज़ के लिए तैयार है। टिस्का चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।

, जिसमें राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा, अनुराग कश्यप, अंशुमान पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा और शरत सक्सेना ने मुख्य किरदार निभाए हैं।जियो स्टूडियोज़ और मनीष मल्होत्रा ​​के स्टेज5 प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस की गई ये थ्रिलर-ड्रामा बेहद मशहूर डिज़ाइनर की पहली डिजिटल फिल्म है, जो विज़ुअल्स की उनकी बारीकियों और जज्बातों से भरी एक शानदार कहानी का बेहद खूबसूरत मेल है।

राधिका आप्टे भी इस फ़िल्म के ज़रिये इस प्लेटफ़ॉर्म पर वापसी कर रही हैं, जिन्होंने ‘मिसेज़ अंडरकवर’ में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता था। ‘साली मोहब्बत’ दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है जहाँ प्यार जुनून में बदल जाता है और छिपे हुए राज़ धीरे-धीरे सामने आते हैं।

इस फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की हाउसवाइफ, स्मिता (राधिका आप्टे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सीधी-सादी दिखने वाली ज़िंदगी बेवफाई, धोखे और सही-गलत के बीच की दुविधा में फँस जाती है। रोज़मर्रा के घरेलू कामकाज से शुरू होने वाली इस कहानी में धोखे, बदले की भावना और सच तथा झूठ के बीच के बेहद नाजुक, पर फरेब से भरे फ़ासले को बड़े दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है।

जी5 की हिंदी बिजनेस हेड, कावेरी दास ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “हम जी5 पर हमेशा ऐसी कहानियों को दर्शकों के सामने लाने की कोशिश करते हैं, जो घिसी-पिटी सोच को चुनौती दे और दर्शकों को उस कहानी से जुड़ाव महसूस हो।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...