Mumbai । एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर है’ के साथ इस बार राखी का त्योहार बनेगा और भी खास ! ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की आगामी कहानी के बारे में बताते हुए दरोगा हप्पू सिंह यानी योगेश त्रिपाठी ने कहा, ऋतिक (आर्यन प्रजापति) और रणवीर (सौम्या आजाद) मिलकर एक चाल बलते हैं।
अपने पिता हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) की जेब से पैसे चुराकर अपनी बहन चमची (जारा वारसी) के लिए परफेक्ट राखी गिफ्ट खरीदने का। लेकिन जब हप्पू उन्हें रंगे हाथ पकड़ लेता है. तो शुरू होता है त्योहार वाला धमाल! उधर घर में कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी), राजेश (गीतांजलि मिश्रा) और मलाईका (सोनल पंवार) पूरे जोश से राखी की तैयारियों में जुट गई हैं,।
तभीएक अनापेक्षित मोड़ आता है जो मचा देता है और भी हंगामा। राजेश का भाई डोमर दुबई से ढेर सारे गिफ्ट्स के साथ लौटता है, लेकिन उस पर सोने की तस्करी का झूठा आरोप लगाकर कमिश्नर (किशोर भानुशाली) उसे गिरफ्तार कर लेते हैं। राजेश न्याय की गुहार लगाती है और हप्पू एक मुश्किल मोड़ पर खड़ा हो जाता है, जहां एक तरफ उसका फर्ज और दूसरी तरफ उसका परिवार है।
राजेश टूट जाती है और संकल्प करती है कि जब तक उसके भाई की बेगुनाही साबित नहीं हो जाती, वह अन्न-जल नहीं छुएगी। उधर बच्चे भी अपनी बहन चमची के लिए गिफ्ट जुटाने की कोशिशों में लग जाते हैं। वे कभी आर्म रेसलिंग मुकाबलों में उतरते हैं तो कभी कॉकरोच चैलेंज तक स्वीकार कर लेते हैं। लेकिन मास्टरजी (विजय कुमार सिंह) हर बार उनके प्लान को चौपट कर देते हैं।
तभी कहानी में एंट्री होती है एक डॉन और उसके गैंग की, जो असली गुनहगार होते हैं। ऐसे में मलाइका अपने तेज-तर्रार एसीपी अवतार में आती है और मामले की तह तक जाकर डोमर की बेगुनाही साबित करने का बीड़ा उठाती है। क्या मालाइका डोमर को बचा पाएगी? क्या राखी से पहले पूरा परिवार फिर से एक साथ खुशियां मना पाएगा?
‘