Mumbai । दीपावली अच्छाई पर बुराई की जीत का प्रतीक है और इसे रोशनी का त्यौहार कहा जाता है। उत्तर भारत में इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है, जो समृद्धि और सुख का स्वागत करने का प्रतीक है।
इस शुभ मौके पर ज़ी टीवी के कलाकार – गंगा माई की बेटियां की शुभांगी लाटकर, सरू की मोहक मटकर, जगद्धात्री के फरमान हैदर, वसुंधरा के अभिषेक शर्मा, लक्ष्मी निवास की मानसी जोशी रॉय, तुम से तुम तक की निहारिका चौकसे, जाने अनजाने हम मिले की जयती भाटिया और जागृति – एक नई सुबह के सागर पारेख साझा कर रहे हैं।
अपनी दिवाली की यादें और इस बार के जश्न की अपनी योजनाएं।‘गंगा माई की बेटियां’ में गंगा माई का किरदार निभा रहीं शुभांगी लाटकर कहती हैं, “दिवाली हमेशा से मेरा पसंदीदा त्यौहार रहा है।
लक्ष्मी निवास’ में लक्ष्मी का किरदार निभाने जा रहीं मानसी जोशी रॉय कहती हैं, “दिवाली हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रही है।‘तुम से तुम तक’ में अनु का किरदार निभा रहीं निहारिका चौकसे कहती हैं, “दिवाली साल का मेरा सबसे पसंदीदा समय होता है। ‘जाने अनजाने हम मिले’ में शारदा सूर्यवंशी (बुआ जी) की भूमिका निभा रहीं जयती भाटिया कहती हैं, “मैं बंगाली हूं और दिल्ली से हूं, इसलिए मेरी दिवाली हमेशा परंपराओं का मिला-जुला रूप रही है।
काली पूजा मेरे लिए बहुत खास होती है और लक्ष्मी पूजा भी उतनी ही अहम है। ‘जगद्धात्री’ में शिवाय की भूमिका निभा रहे फरमान हैदर कहते हैं, “दिवाली का वक्त आते ही घर में तरह-तरह की मिठाइयों और स्नैक्स की खुशबू फैल जाती है।