Mumbai ।सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद, मस्ती फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म, ‘मस्ती 4’ दर्शकों को फिर से दीवाना बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब अपने घर पर आराम से बैठकर, एक बार फिर से उस पागलपन का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि 23 जनवरी को हिंदी जी5 पर इस फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर होने वाला है।
वेवबैंड प्रोडक्शन और जी स्टूडियोज़ द्वारा मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत की गई, मस्ती 4 को ए झुनझुनवाला और शिखा करण अहुलवालिया ने इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।
मिलाप ज़वेरी के डायरेक्शन में बनी मस्ती 4 में कॉमेडी तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक और मज़ेदार सफर के लिए वापस आ रहे हैं। फिल्म में अरशद वारसी, तुषार कपूर, नरगिस फाखरी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह, एल्नाज़ नोरौज़ी और कई बेहतरीन कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं।


