Mumbai । शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी और रीत (आयुषी खुराना) और राघव (भरत अहलावत) की शानदार केमिस्ट्री के लिए दर्शकों से खूब प्यार पा रहा है। इस समय कहानी में एक भावुक मोड़ चल रहा है, जहां रीत राघव की सेहत को लेकर चिंतित है।
आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि राघव, रीत से उसके दिल की बात पूछेगा, और यह पल दोनों के रिश्ते को एक नई दिशा दे सकता है।भरत अहलावत ने मुस्कुराते हुए कहा, “हमारा सेट सच में घर जैसा लगता है। पैकअप के बाद कई बार कोई भी जाने की जल्दी में नहीं होता। हम सब साथ बैठते हैं, खाना ऑर्डर करते हैं और दिनभर की बातें करते रहते हैं।
कई बार तो किसी के घर पर छोटी-छोटी गेट-टुगेदर भी हो जाती है, जहां सब खुलकर हंसते और बातें करते हैं। मेरी मां अक्सर घर का बना खाना भेजती हैं और सबको बहुत अच्छा लगता है। यह एक छोटी-सी पर प्यारी सी परंपरा बन गई है।कीर्ति का किरदार निभा रहीं गौरी अग्रवाल ने मुस्कुराते हुए कहा, “हम सबकी एक छोटी-सी आदत है जिसका सबको इंतज़ार रहता है।


