Tuesday, January 13, 2026
HomeमनोरंजनMumbai : थामा का सेट बना चर्चा का विषय

Mumbai : थामा का सेट बना चर्चा का विषय

Mumbai । साउथ और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म थामा की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें निर्देशक आदित्य सरपोतदार नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ रश्मिका ने मजेदार कैप्शन दिया, मेरे निर्देशक… हर बार मुझे रात में शूटिंग करने के लिए मजबूर करते हैं… आइस बकेट… यही मेरी जिंदगी की कहानी है। इसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिर से अपडेट किया और लिखा, स्मार्ट शब्द… बिल्कुल पता है कि थामा (वैंपायर) को कैसे खुश करना है!

रश्मिका की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। थामा एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जो एक इतिहासकार की रहस्यमयी यात्रा पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं। इसके अलावा रश्मिका सलमान खान की फिल्म सिकंदर में भी नजर आएंगी, जो ईद 2025 पर रिलीज होगी। अपनी आगामी फिल्मों को लेकर रश्मिका काफी उत्साहित हैं और फैंस को भी उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।

सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की री-रिलीज़
पैन इंडिया स्तर पर धमाल मचाने के बाद सलार: पार्ट 1 – सीजफायर अब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में री-रिलीज़ के बाद जबरदस्त रिस्पॉन्स बटोर रही है। एडवांस बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही घंटों में सारे शोज़ हाउसफुल हो गए। अब यह ब्लॉकबस्टर फिल्म कर्नाटक में भी रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है।

होम्बले फिल्म्स की इस एक्शन-थ्रिलर ने अपनी दमदार कहानी, शानदार एक्शन और इमोशनल कनेक्ट के जरिए बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया। दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते फिल्म को रिलीज के बाद से ही कल्ट स्टेटस मिल गया है। यह फिल्म न सिर्फ तेलुगु बल्कि पूरे भारत में भाषा की सीमाओं को पार करते हुए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। अब तेलुगु वर्जन की री-रिलीज को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए एक शानदार पोस्टर शेयर किया और लिखा, फिल्म के लिए आपके प्यार ने हमें फिर से सिनेमाघरों में वापस ला दिया है! दर्शक इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

केजीएफ : चैप्टर 2, का फैंस में जबरदस्त क्रेज

#mumbai

इंडियन सुपरस्टार यश की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। खासतौर पर जापान में उनका क्रेज देखते ही बनता है। अब एक बार फिर यश जापान में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ : चैप्टर 2 वहां जून में दोबारा रिलीज होने जा रही है। जब केजीएफ: चैप्टर 2 पहली बार रिलीज हुई थी, तब इसने ग्लोबल लेवल पर शानदार कमाई की थी।

लेकिन इस फिल्म का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। जापान में तो यश की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में केजीएफ 2 की ग्रैंड री-रिलीज वहां के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।

हाल ही में जापान के थिएटर्स में जब केजीएफ 2 का ट्रेलर चला, तो दर्शकों ने जोरदार तालियों और चीयर के साथ रिएक्ट किया। ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियोज़ इस बात का सबूत हैं कि रॉकी भाई की दीवानगी सरहदों के पार भी बरकरार है। सोशल मीडिया पर भी फैंस की दीवानगी देखने लायक है। एक फैन ने लिखा, जापानी ऑडियंस ने हमारी फिल्मों को जिस तरह अपनाया है, वैसा किसी ने नहीं किया।

चित्रांगदा सिंह का ओटीटी डेब्यू

#kanpur
नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज़ खाकी – द बिहार चैप्टर के बाद अब दर्शकों के लिए खाकी – द बंगाल चैप्टर रिलीज हो चुकी है। 20 मार्च को आई इस सीरीज़ में आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा की कहानी दिखाई गई है, जो बंगाल में अपराध और राजनीति के जाल को तोड़ने की कोशिश करते हैं। इस सीरीज़ को देबातमा मंडल और तुषार कान्ति राय ने डायरेक्ट किया है और इसके क्रिएटर नीरज पांडे हैं।

इस सीरीज़ में जीत, प्रोसेनजीत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि चित्रांगदा सिंह का यह ओटीटी डेब्यू है।

उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से नीरज पांडे के साथ काम करना चाहती थीं और जब उन्हें यह मौका मिला, तो उन्होंने तुरंत हां कर दी। इस सीरीज़ में चित्रांगदा एक पॉलिटिशियन की भूमिका निभा रही हैं, जो उनके लिए एक नया और रोमांचक अनुभव है। खाकी – द बंगाल चैप्टर को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और यह सीरीज़ पहले दिन से ही सुर्खियों में बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...