Thursday, November 20, 2025
Homeमनोरंजनmumbai : लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड सीजन 3’ पर तेजस्वी ने कहा- इस...

mumbai : लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड सीजन 3’ पर तेजस्वी ने कहा- इस सीज़न में करन को मिल रही है प्री-शादी रिहर्सल!”

‘mumbai।कलर्स अपने सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट ’ के सीज़न 3 के साथ एक बार फिर दर्शकों के लिए गरमा-गरम डिनरटेनमेंट परोसने आ रहा है, जो इस बार और ज़्यादा शोरगुल वाला, मस्तीभरा और मसालेदार होने वाला है। दो ऐसे सीजन के बाद, जिन्होंने कुकिंग के हंगामे को पूरे देश के वीकेंड रिचुअल में बदल दिया, शो इस साल एक नया, जबरदस्त तड़का लेकर लौटा है।

तेजस्वी प्रकाश इससे पहले दोनों सीजन में गेस्ट के तौर पर ग्लैमर लेकर आई थीं, अब किचन में बतौर फुल-टाइम सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट वापसी कर रही हैं और एक बार फिर करन कुंद्रा के साथ इस कलिनरी बैटलग्राउंड पर टीम बना रही हैं। इस सीज़न में एक ही धधकती रसोई में पावर-पैक लाइन-अप नज़र आएगा – भारती सिंह अपनी आइकॉनिक कॉमेडी के साथ, शेफ हरपाल सिंह सोखी इस पागलपन को दिशा देते हुए, और साथ ही ये धमाकेदार कास्ट: देबिना बोनर्जी, गुरमीत चौधरी, ऐशा सिंह, विवियन डीसेना, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, एल्विश यादव, ईशा मालवीय, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, अली गोनी और जन्नत जुबेर। तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि इस बार लाफ्टर शेफ्स की किचन में गेस्ट नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट बनकर लौटना उनके लिए कितना एक्साइटिंग है।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...