Wednesday, January 14, 2026
HomeमनोरंजनMumbai : फिल्म धूमधाम का टीजर जारी

Mumbai : फिल्म धूमधाम का टीजर जारी

Mumbai । एक्शन और कॉमेडी से भरपूर अपकमिंग फिल्म धूम धाम का टीजर जारी हो चुका है। यामी गौतम और प्रतीक गांधी की इस में दर्शकों को रोमांच और हंसी का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। टीजर में यामी और प्रतीक दुश्मनों से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं, और इस दौरान एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का भी है।

फिल्म के मेकर्स ने इसे नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया, और इसकी शुरुआत प्रतीक और यामी के एक कमरे में बैठे हुए लाल दुपट्टे वाली गाने के बैकग्राउंड के साथ होती है। इसके बाद, गुंडे उनके कमरे में घुस आते हैं और गोलियों की बौछार के साथ एक्शन की शुरुआत होती है। फिल्म में यामी गौतम कोयल नामक एक गुस्सैल और साहसी लड़की के रूप में नजर आएंगी।

जबकि प्रतीक गांधी डरपोक लड़के के किरदार में होंगे। फिल्म के निर्देशक ऋषभ सेठ हैं, जबकि इसे यामी के पति आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है।धूम धाम 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जो दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने का वादा करती है।

फिल्म का पहला लुक पोस्टर भी बहुत मजेदार था, जिसमें यामी और प्रतीक के किरदारों के बारे में दिलचस्प और हंसी-ठिठोली करने वाला विवरण था। यामी का किरदार शादी योग्य और साहसी लड़की का है, जबकि प्रतीक का किरदार एक एडवेंचर पसंद और जीवनसाथी की तलाश में है।

यामी ने फिल्म के बारे में बताया कि धूम धाम के साथ वह अपने फैंस को हंसी देने के लिए तैयार हैं, और यह फिल्म उनका एक अलग और मजेदार अवतार पेश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...