Wednesday, January 14, 2026
HomeभारतMumbai : कॉलेज में छात्रा दे रही थी स्पीच, अचानक गिरी और...

Mumbai : कॉलेज में छात्रा दे रही थी स्पीच, अचानक गिरी और हो गई मौत

घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Mumbai । कोरोना काल के बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौतों की घटनाएं आए दिन सुनने को मिल रही हैं। इसमें आम लोगों ही नहीं कई मशहूर हस्तियां भी अचानक दिल का दौरा पड़ने से काल के गाल में समा चुकी हैं।

 

काम करते करते लोगों को हार्टअटैक आ रहे हैं और उनकी मौत हो रही हैं। ऐसी घटनाओं के वीडियो भी सामने आते हैं, जो लोगों में दहशत पैदा करते हैं।
ऐसा ही एक ताजा मामला महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में सामने आया, यहां कॉलेज में फेयलवेल के दौरान स्पीच देते समय 20 साल की लड़की बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज की छात्रा वर्षा खराट, परांदा के आर जी शिंदे कॉलेज में स्पीच दे रही थी, तभी यह घटना घटी। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

वीडियो में वर्षा हंसते हुए और सभा को संबोधित करती दिख रही है, इससे पहले कि वह बेहोश होती वह गिर जाए। स्पीच के दौरान बेहोश होने के बाद वर्षा को परांदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

जानकारी के मुताबिक वर्षा की 8 साल की उम्र में दिल की सर्जरी हुई थी, लेकिन पिछले बारह सालों में उसे कोई समस्या नहीं हुई और वह कोई दवा भी नहीं ले रही थी। ऐसी अटकलें हैं कि भाषण के दौरान उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी जान चली गई। इस घटना पर कॉलेज प्रशासन ने गहरा दुख व्यक्त किया और वर्षा की मौत पर शोक जताने के लिए एक दिन की छुट्टी घोषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...