Mumbai ।एक्ट्रेस सोनाक्षी बत्रा अब ज़ी टीवी के शो ‘जगद्धात्री’ में अपनी एक्टिंग का एक बिल्कुल नया रूप दिखाने जा रही हैं। इस बार वो अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर एक्शन और स्टंट सीक्वेंसेस में भी अपना दम दिखाने वाली हैं। इस किरदार के ज़रिए वो दर्शकों को अपने अभिनय का एक जोशीला और बिल्कुल अलग पहलू दिखाने वाली हैं।
शो में इमोशनल सीन से लेकर शारीरिक मेहनत वाले स्टंट तक अपने इस सफर के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा,कि अपने एक्शन को असली और असरदार दिखाने के लिए सोनाक्षी ने खास तैयारी की। उन्होंने कहा, “एक्शन टीम के साथ रिहर्सल करने के अलावा मैंने कई एमएमए वीडियोज़ देखे ताकि फाइट सीक्वेंसेस की बॉडी लैंग्वेज समझ सकूं।
शूटिंग का शेड्यूल बहुत टाइट था, इसलिए मैं जब भी फ्री होती, घर पर प्रैक्टिस करती थी ताकि अपने मूव्स को बेहतर बना सकूं। रैगुलर जिम और योगा से मेरा स्टैमिना और फ्लेक्सिबिलिटी दोनों बढ़े। मैं नहीं चाहती थी कि सीन कोरियोग्राफ या मशीन की तरह लगे, इसलिए मैंने एक्शन टीम के साथ पंच, डॉज और रिएक्शन को बार-बार प्रैक्टिस किया।
शुरू में थोड़ी घबराहट थी, खासकर सेफ्टी को लेकर, लेकिन एक बार जब शुरुआत की, तो बस एड्रेनालिन काम करने लगा! हां, कुछ हल्की चोटें ज़रूर लगीं, पर वो इस सफर का हिस्सा थीं और पूरी तरह वर्थ थीं।”


