Mumbai । सलमान खान और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म से जुड़ा लुक और टीजर पहले ही सामने आ चुका है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
अब भाईजान ने खुद फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिकंदर का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोस्टर में सलमान खान दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह तलवार पकड़े खड़े हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 30 मार्च को थिएटर्स में आप सबसे मुलाकात होगी। वहीं, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस बार सिकंदर के साथ 3 त्योहारों गुड़ी पड़वा, उगादि और ईद का जश्न होगा ।
फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगदॉस ने किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। मेकर्स फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी एक्टिव हैं और धीरे-धीरे इसके नए गाने रिलीज कर रहे हैं। सिकंदर को लेकर फैंस का क्रेज चरम पर है और यह सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
सबूर अली और अली अंसारी बने माता-पिता
पाकिस्तान के मशहूर स्टार कपल सबूर अली और अली अंसारी के घर खुशियों की बहार आ गई है। सबूर अली ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने सेरेना अली रखा है। यह खुशखबरी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की, जिससे फैंस और सेलेब्रिटी दोस्तों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। हालांकि, कपल ने अभी अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन उन्होंने हॉस्पिटल से कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में सबूर अपनी नन्हीं परी को गोद में पकड़े हुए नजर आ रही हैं, जबकि अली अंसारी उनके माथे पर किस कर रहे हैं। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों की एक सीरीज में बेबी के नन्हें हाथ और पैर भी दिखाई दे रहे हैं, जो फैंस का दिल जीत रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में कपल ने लिखा, हमारा छोटा सा चमत्कार, हमारा सबसे बड़ा आशीर्वाद। सबसे छोटे हाथों से सबसे बड़ा प्रभाव छोड़ना अविश्वसनीय है। सेरेना अली का दुनिया में स्वागत है। जादू आपका इंतजार कर रहा है। इस प्यारी खबर के बाद फैंस और इंडस्ट्री के उनके करीबी दोस्तों की बधाइयों की बाढ़ आ गई है।
एल्विश से नाराज हुईं अंकिता
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव अपने पॉडकास्ट में किए गए सवालों के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पॉडकास्ट में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को बुलाया, जहां उन्होंने अंकिता से उनकी उम्र को लेकर सवाल किया। एल्विश ने कहा, विकिपीडिया आपकी उम्र 40 साल बताता है, तो क्या आप आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी? यह सुनकर अंकिता पहले तो हैरान रह गईं, फिर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जवाब दिया, क्यों? 40 साल की महिला बूढ़ी हो जाती है?
अंकिता ने आगे कहा कि वह कहीं से भी बूढ़ी नहीं लगतीं और आलिया भट्ट की मां का रोल करना उनके लिए सही नहीं होगा। एल्विश ने फिर से वही सवाल दोहराया, जिस पर अंकिता ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पहले भी यंग एज में मां का किरदार निभाया था, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करेंगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और कई यूजर्स ने एल्विश यादव की आलोचना की।
एक यूजर ने लिखा, अंकिता और आलिया दोनों ही टैलेंटेड हैं, उम्र का इससे कोई लेना-देना नहीं। इस बयान के बाद एल्विश को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
मोहनलाल पहुंचे सबरीमाला मंदिर
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी फिल्म एम्पुरान की रिलीज से पहले सबरीमाला मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचकर अनुष्ठानों में भाग लिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह मंदिर में प्रवेश करते और पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं। मंदिर में दर्शन के दौरान मोहनलाल ने अपने करीबी दोस्त और दिग्गज अभिनेता ममूटी के लिए भी विशेष प्रार्थना की।
यह खबर इसलिए भी खास बन गई क्योंकि हाल ही में ममूटी की तबीयत को लेकर अफवाहें उड़ी थीं कि उन्हें कोलन कैंसर है। हालांकि, उनकी टीम ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया था।
मोहनलाल और ममूटी 80 के दशक से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और न सिर्फ बड़े सितारे हैं, बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। मोहनलाल के इस कदम को उनके फैंस काफी सराह रहे हैं और इसे दोस्ती की मिसाल बता रहे हैं।