Mumbai । एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में प्यारी अंगूरी भाबी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने 25 साल बाद अपने पुराने गांव का दौरा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सफर की झलक साझा की, जिसमें खेतों की हरियाली, पास का मंदिर और परिवार के साथ बिताए खास पल दिखाए गए।
शुंभांगी अत्रे उर्फ अंगूरी भाबी ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, “25 साल बाद इंदौर के अपने गांव लौटना ऐसा था जैसे मंैने कुछ ही पलों में मेरा पूरा बचपन फिर से जी लिया। हर गली, हर कोना अपनी एक कहानी कह रहा था।
वही पुल जहाँ मैं खेला करती थी, वही मंदिर जहाँ मैं बचपन में पूजा किया करती थी, और अपने पुराने दोस्तों और परिवार से मिलना- सब कुछ बहुत ही जादुई और भावुक अनुभव था। यह मुझे मेरी मासूमियत और सादगी की याद दिलाता है, जिसने आज की मेरी पहचान बनाई।