Wednesday, January 15, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : श्रद्धा कपूर ने अलग-अलग लैंग्वेज बोलकर किया क्रू का इंटरटेन

Mumbai : श्रद्धा कपूर ने अलग-अलग लैंग्वेज बोलकर किया क्रू का इंटरटेन

Mumbai  । हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के को -एक्टर अभिषेक बनर्जी ने उनके नए टैलेंट का मजेदार किस्सा शेयर किया। अभिषेक ने बताया कि ‘स्त्री’ की शूटिंग के दौरान एक बार कैमरे में खराबी आ गई। सभी लोग सेट पर खाली बैठे थे। उस समय श्रद्धा ने अलग-अलग लैंग्वेज और लहजों में बोलकर सबको खूब एंटरटेन किया।

अभिषेक ने आगे कहा, ‘श्रद्धा ने इतने अलग अंदाज में बातें कीं कि पूरा क्रू हंस-हंसकर लोटपोट हो गया। हम सब हैरान थे कि एक्ट्रेस ये भी कर सकती हैं। श्रद्धा का यह टैलेंट बाद में लोगों के सामने भी आया और उन्हें खूब तारीफें मिलीं। अमर कौशिक की ‘स्त्री’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार थे। 2024 में इसका सीक्वल ‘स्त्री 2’ रिलीज हुआ, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। श्रद्धा की शानदार एक्टिंग और उनका मजेदार अंदाज इस सफलता की बड़ी वजह बना। फिल्म ने दुनिया भर में रुपए 874.58 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। मीडिया के मुताबिक यह अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसके अलावा, 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म और छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है। यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
‘स्त्री 2’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो 2024 में रिलीज हुई। यह फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है और लोगों ने इसे खूब पसंद किया।

फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े सितारे हैं। ‘स्त्री 2’ ने न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी बहुत अच्छा काम किया। फिल्म की कहानी में डर और हंसी का शानदार मिश्रण है, जो लोगों को हंसी के साथ थोड़ी डरावना एक्सपीरिएंस भी देता है। बता दें कि श्रद्धा कपूर अपनी खूबसूरती, दमदार एक्टिंग और अलग-अलग टैलेंट के लिए जानी जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...