Sunday, December 22, 2024
HomeEntertainment NewsMumbai : हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ की शूटिंग शुरू

Mumbai : हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ की शूटिंग शुरू

Share

Mumbai । मैडॉक फिल्म्स ने अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ की घोषणा कर दी है, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म एक अनोखी खून से सनी प्रेम कहानी का वादा करती है। आज आयुष्मान खुराना ने ‘थामा’ की शूटिंग शुरू की। इस खास मौके पर प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने उन्हें एक नोट भेजा, जिसमें लिखा था, “मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में आपका स्वागत है।

आयुष्मान से बेहतर ‘अनडेड’ थामा कोई और नहीं निभा सकता। हमें भरोसा है कि आपको यह किरदार निभाने में खूब मजा आएगा।” फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे। निर्देशन की कमान ‘मूंजा’ फेम आदित्य सर्पोतदार संभाल रहे हैं। इसकी कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है।

‘थामा’ दिवाली 2025 पर रिलीज होगी और यह दर्शकों को खून, रोमांस और रोमांच का बेहतरीन अनुभव देने का वादा करती है। इस फिल्म से मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=4583&action=edit&wpwautoposteron%5B0%5D=fb&wpwautoposteron%5B1%5D=tw

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR