Mumbai । प्रसिद्ध फिल्मकार और पद्म भूषण से सम्मानित शेखर कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अहम सवाल उठाया, जिसे फिल्म इंडस्ट्री में गंभीरता से लिया गया। बैडिड क्वीन जैसी क्लासिक फिल्म के निर्देशक शेखर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी फिल्म को ओटीटी रिलीज के लिए बिना किसी सूचना के संपादित कर दिया गया, फिर भी निर्देशक के रूप में उनका नाम बरकरार रहा।
उन्होंने क्रिस्टोफर नोलन का उदाहरण देते हुए सवाल किया कि क्या किसी पश्चिमी निर्देशक की फिल्म के साथ भी ऐसा ही किया जाता? उन्होंने चिंता जताई कि क्या भारतीय फिल्मकारों को कमतर आंका जाता है? इस विषय पर उनके समकालीन फिल्मकारों सुधीर मिश्रा, हंसल मेहता और कुणाल कोहली ने भी सहमति जताई और कहा कि अब वक्त आ गया है कि निर्देशक अपने रचनात्मक अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ें।
शेखर कपूर की यह चिंता भारतीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण बहस को जन्म देती है कि क्या निर्देशक को अपने ही काम पर पूरा नियंत्रण मिलना चाहिए या नहीं।
निक्की तंबोली ने मचाया धमाल
बिग बॉस 14 फेम और अभिनेत्री निक्की तंबोली ने पंजाबी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर लिया है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बदनाम के गाने इंजेक्शन लगा दो में नजर आने वाली निक्की इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, मैं पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखने और इस शानदार टीम का हिस्सा बनने को लेकर रोमांचित हूं। यह गाना सुनते ही लोग नाचने पर मजबूर हो जाएंगे। इस गाने को मशहूर गायिका सुनिधि चौहान ने गाया है और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। बदनाम, जो फरवरी में रिलीज हुई थी।
इसमें जय रंधावा, जैस्मिन भसीन और मुकेश ऋषि मुख्य भूमिकाओं में हैं। निक्की तंबोली के करियर की बात करें तो उन्होंने 2019 में तेलुगू हॉरर-कॉमेडी फिल्म चिकाती गडिलो चिताकोटुडु से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
इसके बाद वह तमिल फिल्म कंचना 3 और तेलुगू फिल्म थिप्पारा मीसम में नजर आईं। बिग बॉस 14 से मिली लोकप्रियता के बाद निक्की लगातार नए प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं और अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।