Mumbai ।देश के सबसे प्रिय सुपरहीरो शक्तिमान एक बार फिर ज़बरदस्त अंदाज़ में लौट आए हैं। ऑडियो सीरीज़ प्लेटफ़ॉर्म पॉकेट एफएम लेकर आया है ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ — एक 40 एपिसोड की रोमांचक और भावनात्मक ऑडियो सीरीज़, जिसमें खुद मुकेश खन्ना की आवाज़ गूंजेगी।
यह सीरीज़ अब पॉकेट एफएम पर सभी यूजर्स के लिए मुफ्त स्ट्रीम हो रही है। इस बार शक्तिमान का मिशन सिर्फ़ बुराई से लड़ने का नहीं, बल्कि मानवता को उसकी ही बनाई विनाशकारी शक्तियों से बचाने का है। ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ में वह ऐसे शत्रु से भिड़ता है जो मानव की लालच और प्रकृति के अंधाधुंध दोहन से जन्मा है ।
रोहन नायक, सीईओ और सह-संस्थापक, पॉकेट एफएम ने कहा, “हममें से बहुतों के लिए शक्तिमान पहला ऐसा हीरो था जिस पर हम सच में विश्वास करते थे। उसे वापस लाने का मकसद 90 के दशक को दोहराना नहीं, बल्कि यह दिखाना था कि भारतीय नायकों की कहानियां आधुनिक अंदाज़ में कितनी कालजयी बन सकती हैं।


