Tuesday, January 13, 2026
HomeमनोरंजनMumbai : सांची भोयरने कहा“बिंदी की यात्रा भगवान कृष्ण जैसी

Mumbai : सांची भोयरने कहा“बिंदी की यात्रा भगवान कृष्ण जैसी

Mumbai ।शो ‘बिंदी’ इसी कालातीत रूपक को जीवंत करता है ।अच्छाई बनाम बुराई की इस लड़ाई को एक ऐसी बच्ची की यात्रा के माध्यम से दिखाते जिसका जन्म जेल में हुआ था, ठीक वैसे ही जैसे भगवान श्रीकृष्ण का। बिंदी (सांची भोयर) बड़ी होकर सत्य और संघर्ष का प्रतीक बन जाती है, जो अपनी माँ काजल (राधिका मुत्तुकुमार) की खोई हुई इज़्ज़त को वापस पाने के लिए लड़ती है।

एक ऐसी दुनिया में, जहाँ प्यार और धोखा अक्सर एक ही चेहरा पहन लेते हैं, बिंदी इतनी छोटी उम्र में ही अन्याय और छल के खिलाफ खड़ी हो जाती है। वह अपनी ही कहानी की ‘कृष्ण’ बनती है ।

निडर, सच्चाई की तलाश में दृढ़, और अपने जीवन के ‘कंस’ दयानंद (मानव गोहिल) का पर्दाफाश करने तथा अपनी माँ का सम्मान लौटाने के लिए संकल्पित है।कलर्स के ‘बिंदी’ में बिंदी की भूमिका निभा रही सांची भोयर कहती हैं।“बिंदी की कहानी भगवान श्रीकृष्ण जैसी है — जेल में जन्मी और अपने जीवन के ‘कंस’ से लड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...