सड़कों पर उमड़ी फैंस की भीड़
Mumbai । बॉलीवुड के एनर्जी किंग रणवीर सिंह एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर छा गए। अपनी जबरदस्त एक्टिंग और अलग अंदाज से इंडस्ट्री में एक खास मुकाम बनाने वाले रणवीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आदित्य धर की धुरंधर है।
इसी शूटिंग के दौरान रणवीर हाल ही में मुंबई के एक स्टोर पर कुछ देर के लिए पहुंचे, और उनकी मौजूदगी ने वहां ऐसा माहौल बना दिया, जैसा किसी सुपरस्टार की ग्रैंड एंट्री पर होता है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही रणवीर स्टोर पहुंचे, देखते ही देखते सैकड़ों फैंस की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। पहले किसी को अंदाजा नहीं था कि वहां बॉलीवुड का कोई बड़ा स्टार मौजूद है, लेकिन रणवीर की एक झलक मिलते ही सड़क मानो फैनपिट में बदल गई।
चारों तरफ रणवीर के नाम की गूंज सुनाई देने लगी और लोग सिर्फ एक नजर पाने के लिए बेताब नजर आए।
रणवीर ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने गर्मजोशी से सबका अभिवादन किया, हाथ हिलाया, कुछ के साथ सेल्फी ली और कुछ से हाथ भी मिलाया।
भीड़ बेकाबू होती जा रही थी, लेकिन रणवीर पूरे वक्त मुस्कुराते रहे और हर फैन को खास महसूस कराया। इस पूरे वाकये ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग कितनी दमदार है और क्यों उन्हें न्यू-एज सुपरस्टार कहा जाता है।
दिलचस्प बात यह भी रही कि रणवीर का इस फिल्म में लुक अभी तक पूरी तरह सीक्रेट रखा गया है। इसलिए जब वो पब्लिक में नजर आए, तो उनके चारों तरफ सस्पेंस भी बना रहा।
लंबे वक्त बाद रणवीर को इस तरह खुलेआम फैंस से घिरा देखा गया, और कहना गलत नहीं होगा कि उस दिन पूरा माहौल रणवीर सिंह के नाम रहा। उनकी मौजूदगी, उनका स्वैग और फैंस के प्रति उनका प्यार सबने मिलकर उस आम दिन को एक यादगार पल में बदल दिया।