Friday, December 27, 2024
HomeEntertainment NewsMumbai : राखी सावंत मेरे बच्चे जैसी है : मीका सिंह

Mumbai : राखी सावंत मेरे बच्चे जैसी है : मीका सिंह


पुरानी कंट्रोवर्सी पर पंजाबी सिंगर ने दी सफाई

Mumbai । हाल ही में सिंगर मीका सिंह ने एक इंटरव्यू में साल 2006 में उनके बर्थडे के दिन हुई राखी सावंत संग हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात की। मीका ने कहा, राखी सावंत मेरे बच्चे जैसी है। कल ही उन्होंने मुझसे अपने दोस्तों को बर्थडे विश करवाया है। हम दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है।

मीका से आगे पूछा गया कि उन्होंने राखी को क्यों किस किया था? इस पर सिंगर ने अपनी सफाई में कहा, वो कोई गलती नहीं थी। वो उस वक्त हो गया बस। मुझे लगा कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं तो इसलिए बस कर लिया। उस दिन मेरा बर्थडे था। उस वक्त मुझे नहीं पता था कि बर्थडे पर क्या होता है। उस समय आप किसी को भी पीआर के जरिए बुला सकते थे। उस समय वहां राखी भी आई थीं। मीका ने आगे बताया, हमने केक काटा, उसके बाद उनके कुछ दोस्तों ने मुझे केक लगाने की कोशिश की। मैंने उन्हें मना किया कि मुझे केक मत लगाओ।

फिर वो मुझे प्यार से गाल पर किस करने लगी। मैं आपको कैसे यकीन दिलाऊं कि मैंने उन्हें किस नहीं किया था। देखिए, मैंने होठों के ऊपर अपना हाथ रखकर किस किया था। मैंने राखी को किस ही नहीं किया।मीका ने आगे कहा, राखी ने उस वक्त उस चीज को एन्जॉय किया था लेकिन कुछ लोगों ने राखी को उनके खिलाफ भड़का दिया था। राखी सावंत उसमें खुश थीं। लेकिन मेरे जो दुश्मन थे उन्होंने राखी को मेरे खिलाफ केस करने के लि‍ए भड़का दिया। उसके ठीक दो घंटे के बाद राखी अपने पूरे ग्रुप के साथ अपने कपड़े चेंज करके हमारी पार्टी में शामिल हुई थी।

उन्होंने आगे कहा, तब तक मीडिया वाले भी वापस आ गए थे। हमने राखी को समझाने की कोशिश भी की थी। अब 2022 में जाकर मेरा ये केस खत्म हुआ है। मेरा मानना ये है कि एक दोस्त, दूसरे दोस्त को किस कर सकता है। मीका ने आगे बताया कि उनका राखी के साथ ये केस काफी प्यार मोहब्बत से खत्म हुआ है। बता दें कि साल 2006 में भी एक ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो पाया था।

पंजाबी सिंगर मीका सिंह का एक वीडियो एक्ट्रेस राखी सावंत के साथ तब चर्चा का विषय बना, जब उन्होंने उन्हें किस किया था। उस दिन मीका का बर्थडे था और उस पार्टी में राखी भी बतौर दोस्त वहां मौजूद थीं। उस विवाद के बाद मीका की काफी बदनामी भी हुई थी।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5451&action=edit&wpwautoposteron%5B0%5D=fb&wpwautoposteron%5B1%5D=t

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur । सीसामऊ उपचुनाव नगर में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Kanpur ।अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 1057/सीईओ-2 दिनांक 14.11.2024 के साथ उत्तर प्रदेश शासन...