Mumbai । यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया हाल ही में एक विवादित बयान के कारण सुर्खियों में आए हैं। उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स के यौन संबंधों पर अश्लील सवाल पूछे, जिसके बाद सोशल मीडिया और पुलिस से जमकर आलोचना हुई। इस मामले में रणवीर ने माफी भी मांगी और एक वीडियो पोस्ट किया। वहीं, इस विवाद के बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने रणवीर का समर्थन किया।
राखी ने रणवीर के माफी मांगने वाली पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, भले ही रणवीर गलत थे, लेकिन उनको माफ कर देना चाहिए। इट्स ओके कभी-कभी हो जाता है, उसको माफ कर दो। मैं जानती हूं कि उसने गलत किया है, लेकिन फिर भी उसको माफ कर दो। राखी का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यह विवाद तब और बढ़ गया था जब सोशल मीडिया पर रणवीर के बयान को लेकर लोग सख्त प्रतिक्रिया दे रहे थे, और पुलिस ने भी शिकायत दर्ज की थी।