Tuesday, April 15, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : बंगला-गाड़ी तक गिफ्ट में देते थे राजेश खन्ना: रजा मुराद

Mumbai : बंगला-गाड़ी तक गिफ्ट में देते थे राजेश खन्ना: रजा मुराद

Mumbai । बालीवुड सुपर स्टार स्वर्गीय राजेश खन्ना के फिल्म के सेट पर लेट आने के चर्चे बड़े मशहूर थे। कहा जाता है कि वह समय पर कभी भी सेट पर नहीं पहुंचते थे। हाल ही में, सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता रजा मुराद ने राजेश खन्ना की लेट-लतीफी के पीछे की वजह बताई है।

उन्होंने यहां तक कहा है कि राजेश का दिल इतना बड़ा था कि वह अपने दोस्तों को बंगले और गाड़ी गिफ्ट कर दिया करते थे। रजा मुराद से पूछा गया कि क्या वाकई राजेश खन्ना सेट पर घंटों लेट आते थे और उनकी वजह से कभी-कभी शूट भी कैंसिल हो जाया करता था।

इस पर अभिनेता ने कहा, आपको मेंटली तैयार होकर जाना होता था कि वह वक्त पर नहीं आएंगे। रजा मुराद ने आगे बताया, उनका जो अपना लाइफस्टाइल था, पैकअप के बाद उनके घर में रोज दावत होती थी। उनका दिल बहुत बड़ा था खिलाने में पिलाने में, अपने दोस्तों को उन्होंने बंगले गिफ्ट किए हैं, गाड़ियां गिफ्ट की हैं।

उनका दिल बहुत बड़ा था। रजा मुराद ने कहा कि जो एक बार पार्टी में आ गया, वो सुपरस्टार की मर्जी के बिना जा नहीं सकता है। बकौल अभिनेता, शाम को महफिल होती थी और दोस्त आते थे। दोस्त आते अपनी मर्जी से थे, जाते काका जी (राजेश खन्ना) जी की मर्जी से थे।

एक बार आप आ गए तो उनकी ही मर्जी से अलविदा कह सकते हैं और फिर पार्टी चलती थी, सुबह पांच बजे डिनर सर्व होता था।फिर वो 6 बजे सोते थे। 1-2 बजे उठते थे। फिर तैयार होकर 3-4 बजे आ जाते थे। तो ये सिलसिला था। बता दें कि राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे।

स्टारडम क्या होता है, यह उनसे अच्छा कोई नहीं जानता है। उनके जैसा स्टाइल, उनके जैसा औरा शायद ही किसी अभिनेता में रहा हो।

लड़कियां उनके लिए दीवानी थीं। अभिनय में उनका कोई जवाब नहीं था और हैंडसम तो वह थे ही। राजेश खन्ना को फिल्मों में कास्ट करने के लिए मेकर्स और डायरेक्टर्स उनके आगे पीछे घूमा करते थे। उनके नाम भर से फिल्में चल जाया करती थीं। अब सुपरस्टार थे तो नखरे होना तो लाजमी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...