Tuesday, January 13, 2026
HomeमनोरंजनMumbai : रचना मिस्त्री ने बताई एक आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाने...

Mumbai : रचना मिस्त्री ने बताई एक आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाने के पीछे की हिम्मत और संयम की कहानी

Mumbai । ज़ी टीवी का शो जागृति – एक नई सुबह अपनी प्रेरणादायक और रोमांचक कहानी के चलते दर्शकों का दिल जीत रहा है। आने वाले एपिसोड्स में कहानी एक चौंकाने वाला मोड़ लेती है, जब जागृति (रचना मिस्त्री), जो एक निडर आईपीएस ऑफिसर है, जो अपने अधिकारों से महरूम चित्ता समुदाय से आती है,।

ऐसे कठिन हालात में फंस जाती है जहां उसे अपने ही देश की रक्षा के लिए अपनी मां गीता (तितिक्षा श्रीवास्तव) पर गोली चलानी पड़ती है। यह वो पल है जो उसके सच्चे रूप को परिभाषित करता है — जहां वो अपने सबसे गहरे रिश्ते से ऊपर उठकर देश और न्याय के प्रति अपना फर्ज निभाने का फैसला करती है।

जागृति का किरदार निभाना रचना मिस्त्री के लिए एक गहरा और सीख देने वाला अनुभव रहा। इसने उन्हें यह एहसास कराया कि असली ताकत शोर मचाने में नहीं, बल्कि शांत रहकर सही फैसले लेने में होती है। इस किरदार ने उन्हें एक अधिकारी के जीवन के अनुशासन, सजगता और संयम को करीब से समझने का मौका दिया, जिससे वो इसे और सच्चाई के साथ निभा सकीं।रचना मिस्त्री ने कहा, “यह मेरे करियर का सबसे भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण सीन था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...