Mumbai । बालीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ जल्द ही अभिनेत्री पूजा हेगड़े फिल्म ‘देवा’ में नजर आएंगी। चर्चा के दौरान पूजा हेगड़े ने बताया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है, लेकिन अभी भी उन्हें बहुत आगे जाना है।
उन्होंने कहा, मैं खुद पर यह दबाव नहीं डालना चाहती कि मैं सफल हो पाऊंगी या नहीं। लेकिन मैं यहां मजबूती से खड़ी हूं और अपनी मेहनत जारी रखूंगी। अभिनेत्री ने यह भी साझा किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में आएंगी, क्योंकि उनका संबंध एक नॉन-फिल्मी परिवार से है।
उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अभिनेत्री बनूंगी। मुझे यह भी नहीं लगता था कि ऐसा कोई मौका भी होगा। मेरा परिवार पूरी तरह से शिक्षित और प्रोफेशनल्स से भरा हुआ है। मेरी मां ने कानून में मास्टर्स किया है और मेरा भाई एक ऑर्थोपेडिक सर्जन है। पूजा ने आगे कहा कि सिनेमा की दुनिया में आकर उन्हें बेहद खुशी महसूस होती है।
जब मैं फिल्में देखती थी, तो कभी नहीं सोचा था कि मैं पर्दे की वह लड़की बन सकती हूं, जिसे दर्शक बड़े पर्दे पर देखेंगे। लेकिन अब मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और वह कर रही हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।यह सफर आसान नहीं था, लेकिन हर संघर्ष ने मुझे मजबूत बनाया है। उन्होंने अपने करियर के बारे में बताते हुए कहा कि अभी भी कई ऐसे किरदार हैं, जिन्हें वह निभाना चाहती हैं।
मैं कई बड़े फिल्म निर्माताओं के साथ काम करना चाहती हूं और खुद को लगातार बेहतर बनाना चाहती हूं। सिनेमा के प्रति मेरे प्यार ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है और आगे भी करता रहेगा। पूजा हेगड़े की आगामी फिल्म ‘देवा’ एक एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है।