Mumbai ।जब भोर की पहली किरणें धरती को स्पर्श करती हैं, तो वे अपने साथ प्रार्थनाओं की रोशनी, उम्मीदों की खुशबू और नए आरंभ का वादा लेकर आती हैं। इसी नई शुरुआत की भावना को अपनाते हुए, कलर्स पेश कर रहा है अपना आगामी पारिवारिक ड्रामा ‘सेहर होने को है’ — जो लखनऊ की रूहानी पृष्ठभूमि पर आधारित एक दिल को छू लेने वाली गाथा है।
इस शो में उभरती हुई कलाकार ऋषिता कोठारी मुख्य किरदार सेहर के रूप में नजर आएंगी, शानदार अभिनेत्री माही विज लंबे समय बाद फिक्शन में वापसी कर रही हैं कौसर के रूप में — जो सेहर की माँ हैं। वहीं टीवी के लोकप्रिय अभिनेता पार्थ समथान निभा रहे हैं माहिद का किरदार। यह शो मुस्लिम संस्कृति की खूबसूरती को बखूबी दर्शाते हुए दर्शकों को एक नई, भावनाओं से भरी और गहराईपूर्ण कहानी पेश करेगा।
अपने किरदार माहिद के बारे में पार्थ समथान कहते हैं, “माहिद अब तक के मेरे किरदारों से बिल्कुल अलग है।अपनी टीवी पर वापसी को लेकर माही विज कहती हैं, “लगभग एक दशक बाद फिक्शन में लौटना मेरे लिए बेहद खास अनुभव है। मुख्य भूमिका निभा रहीं ऋषिता कोठारी कहती हैं, “‘सेहर’ का टाइटल रोल निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है।

