Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलMumbai : अब शुभमन की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा करेगी भारतीय...

Mumbai : अब शुभमन की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा करेगी भारतीय टीम 

Mumbai । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले समाप्त हो गये हैं और अब भारतीय क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौर पर भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे में नये कप्तान शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
बीसीसीआई ने इस टूर के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल सीरीज में टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे.विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के कारण जहां शुभमन को कप्तानी मिली है।
वहीं साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे बल्लेबाजों को जगह मिली है। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी इस सीरीज से वापसी होगी पर फिट नहीं होने के कारण अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस दौरे में नहीं दिखेंगे। वहीं देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।
भारतीय टीम के दौरे का कार्यक्रम
20 जून, पहला टेस्ट, हेडिंग्ले लीड्स, दोपहर 3:30 बजे से
02 जुलाई, दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन बर्मिंघम, दोपहर 3:30 बजे से
10 जुलाई, तीसरा टेस्ट, लाडर्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन, दोपहर 3:30 बजे से
23 जुलाई, चौथा टेस्ट, ओल्ड ट्रेफर्ड मैनचेस्टर, दोपहर 3:30 बजे से
31 जुलाई, पांचवां टेस्ट, केनिंग्टन ओवल, दोपहर 3:30 बजे से
भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...