Mumbai । शो ‘तुम से तुम तक’ इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है। अनु (निहारिका चौकसे) और आर्यवर्धन (शरद केलकर) की अनोखी प्रेमकहानी जहां दर्शकों को स्क्रीन पर बांधे हुए है, वहीं सेट के पीछे भी कुछ ऐसे लम्हें हैं जो पूरी टीम के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं।इनमें से सबसे प्यारा राज़ है निहारिका की स्नैक टोकरी!
हमेशा हेल्दी स्नैक्स और थोड़ी-सी ट्रीट्स से भरी यह टोकरी सेट पर सबके लिए एक छोटा-सा सरप्राइज़ बन गई है। शूटिंग के लंबे घंटों के बीच कभी एनर्जी बूस्टर स्नैक तो कभी झटपट कुछ मीठा।निहारिका चौकसे कहती हैं, “‘तुम से तुम तक’ की शूटिंग मेरे लिए बेहद खास अनुभव है और लंबे घंटों की मेहनत के बीच मेरी एक चीज़ हमेशा मेरा साथ देती है – मेरी स्नैक टोकरी।
इसे मेरी मम्मी बहुत प्यार से तैयार करती हैं, जिसमें हर तरह की चीज़ें होती हैं, कुछ हेल्दी और कुछ मज़ेदार भी। मैं खुद फूडी हूं, तो इसमें मेरे फेवरेट्स ज़रूर मिलेंगे, जैसे चना जोर गरम और गुड़ वाला ग्रीक योगर्ट। यह टोकरी हर जगह मेरे साथ जाती है क्योंकि मैं अलग-अलग सेट्स पर शूट करती रहती हूं।