Mumbai । मशहूर कॉमडियन कपिल शर्मा ने अपने नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ वापसी की, तो सुमोना चक्रवर्ती की गैरमौजूदगी हर किसी को खलने लगी। फैंस यह जानने को उत्सुक थे कि क्या उनके और कपिल के बीच कोई अनबन हो गई है?
अब इन सवालों का जवाब खुद सुमोना चक्रवर्ती ने दिया है। एक इंटरव्यू में सुमोना ने बताया कि उन्होंने अभी तक कपिल का नया शो देखा भी नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनका और कपिल शर्मा का रिश्ता खराब नहीं हुआ है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने 10 साल तक अलग-अलग चैनलों पर साथ काम किया, जो कई शादियों से ज्यादा लंबा सफर है।
सुमोना ने बताया कि हर साल जून-जुलाई में शो का ब्रेक आता था और फिर नया सीजन शुरू होता था। 2023 में जब सोनी टीवी पर आखिरी सीजन खत्म हुआ, तो कपिल यूएस टूर पर चले गए। इसके बाद अचानक खबर आई कि कपिल नेटफ्लिक्स पर नए शो के साथ वापस आ रहे हैं। लेकिन इस बारे में कपिल और सुमोना के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। सुमोना ने कहा कि उन्होंने कपिल से इस बारे में कोई चर्चा नहीं की और न ही कपिल की ओर से उन्हें कोई कॉल आया।
उन्होंने साफ कर दिया कि कपिल शर्मा से उनकी निजी दोस्ती नहीं है, बल्कि उनका रिश्ता सिर्फ काम तक सीमित था। उन्होंने यह भी कहा कि वह शो को मिस नहीं कर रही हैं और इस समय अपने करियर में नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं। कपिल शर्मा के शो पर अक्सर महिलाओं के मजाक उड़ाने के आरोप लगते रहे हैं।
इस पर सुमोना ने खुलकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि लोग रियल और रील लाइफ में फर्क नहीं समझते। उन्होंने कहा कि यह एक स्क्रिप्टेड शो है, जहां कपिल, सुमोना को नहीं, बल्कि ‘बिट्टू’ अपनी पत्नी ‘मंजू’ को कुछ कह रहा होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को यह पसंद नहीं आता, तो वे शो देखना बंद कर सकते हैं। फिलहाल, सुमोना ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा नहीं हैं और ना ही उनके आने की कोई खबर है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर भविष्य में कोई ऑफर आता है, तो वह इस बारे में विचार कर सकती हैं।
अब फैंस को इंतजार है कि क्या सुमोना फिर से कपिल शर्मा के साथ नजर आएंगी या नहीं। बता दें कि बॉलीवुड और टीवी जगत में कई ऐसी जोड़ियां हैं, जो ऑनस्क्रीन इतनी हिट हो जाती हैं कि फैंस उन्हें असल जिंदगी में भी साथ देखना चाहते हैं। ऐसी ही एक जोड़ी कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती की थी, जिन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ में सालों तक पति-पत्नी के रूप में देखा गया।