Mumbai ।कलर्स के रियल-रिलेशनशिप शो ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ का ग्रैंड फिनाले अब बस आने ही वाला है और यह उम्मीद से कहीं ज्यादा बड़ा, जोरदार और भावनात्मक साबित होने जा रहा है। इस शो ने दर्शकों को शादीशुदा ज़िंदगी के असली रंग हंसी-मजाक, नोक-झोंक, कसमें, कमजोर पल और असली पंगे—सब दिखाए हैं।
अब सवाल यह है कि कौन सी जोड़ी बनेगी इस सीजन की ‘सर्वगुण संपन्न जोड़ी’? हालांकि आने वाला एपिसोड रोमांस, हंसी और धमाल से भरा होने वाला था, लेकिन जिसने सबको चौंका दिया, वह था शो के ‘रेज़िडेंट पंगा-मेकर’ मुनव्वर फारूकी का मंच पर भावुक होकर रो पड़ना। इस भावुक मौके पर मुनव्वर फारूकी ने कहा, “मेरे कॅरियर का बड़ा हिस्सा इंटरनेट पर बीता है।
लेकिन ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ ने मुझे टेलीविजन के सबसे वफादार दर्शकों से दोबारा जोड़ने का मौका दिया। इस शो की पूरी टीम हर वीकेंड भारत के असंख्य घरों में पहुंची, इसलिए यह कभी काम जैसा नहीं लगा। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं ऐसे शो का हिस्सा बना, जिसने शुरुआत से ही अपनी पहचान बनाई और सबसे पसंद किए जाने वाले नॉन-फिक्शन शोज़ में शामिल हुआ। फिनाले में जब वो सारे पल स्क्रीन पर दोबारा चले, तो मैं खुद को रोक नहीं पाया।


