Wednesday, October 15, 2025
HomeमनोरंजनMumbai :;एमएस की धमाकेदार एंट्री? माधवन संग गोलियां बरसाते दिखे माही, द...

Mumbai :;एमएस की धमाकेदार एंट्री? माधवन संग गोलियां बरसाते दिखे माही, द चेस का टीजर जारी,देखे विडीयो

Mumbai। क्या महेंद्र सिंह आर माधवन संग डेब्यू करने जा रहे हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है।

दरअसल, वसन बाला के डायरेक्शन में बनी ‘द चेज’ के टीजर में एमएस धोनी एक्टर माधवन के साथ नजर आए। वो टास्क फॉर्स ऑफिसर के रूप में गोलियाों की बौछार करते दिखे।

मिशन पर निकले दो जांबाज

टीजर में दावा किया गया है कि ये मजेदार एक्शन और थ्रिलिंग शो होने वाला है। इसमें आर माधवन और धोनी को दो फाइटर्स के तौर पर दिखाया गया है जिसमें दोनों किसी मिशन पर हैं। धोनी को ‘दू कूल हेड’ यानी दिमाग से सोचने वाले के तौर पर दिखाया गया है। वहीं दूसरी ओर माधवन को ‘द रोमांटिक’ यानी दिल से सोचने वाले के रूप में दिखाया गया है। टीजर में आगे माधवन और धोनी अपने दुश्मनों पर तड़ातड़ गोलियां बरसाते दिख रहे हैं।

द चेज’ का टीजर आउट

टीजर को शेयर करते हुए आर माधवन ने कैप्शन में लिखा, ‘एक मिशन, दो फाइटर्स। तैयार हो जाइए, एक जबरदस्त और धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है। द चेज- टीजर आउट नाउ।’ आगे जल्द आने की बात कहकर छोड़ दिया गया है। इसके अलावा इस टीजर से जुड़ी अन्य अपडेट नहीं दी गई है।

टीजर में दावा किया गया है कि ये मजेदार एक्शन और थ्रिलिंग शो होने वाला है। इसमें आर माधवन और धोनी को दो फाइटर्स के तौर पर दिखाया गया है जिसमें दोनों किसी मिशन पर हैं। धोनी को ‘दू कूल हेड’ यानी दिमाग से सोचने वाले के तौर पर दिखाया गया है। वहीं दूसरी ओर माधवन को ‘द रोमांटिक’ यानी दिल से सोचने वाले के रूप में दिखाया गया है। टीजर में आगे माधवन और धोनी अपने दुश्मनों पर तड़ातड़ गोलियां बरसाते दिख रहे हैं।

द चेज’ का टीजर आउट

टीजर को शेयर करते हुए आर माधवन ने कैप्शन में लिखा, ‘एक मिशन, दो फाइटर्स। तैयार हो जाइए, एक जबरदस्त और धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है। द चेज- टीजर आउट नाउ।’ आगे जल्द आने की बात कहकर छोड़ दिया गया है। इसके अलावा इस टीजर से जुड़ी अन्य अपडेट नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...