Mumbai । 9 जुलाई 2025: भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित एक्सयूवी 3 एक्स ओ आरईवीएक्स सीरीज़ को लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत ₹8.94 लाख रखी गई है।एक्सयूवी 3 एक्स ओ ने हाल ही में एक साल से कम समय में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है।
जिससे यह महिंद्रा की अब तक की सबसे तेज़ बिकने वाली एक्सयूवी बन गई है। अब आरईवीएक्स सीरीज़ के ज़रिए इस पोर्टफोलियो को और मजबूत किया गया है, जिसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस, प्रीमियम फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन का शानदार संगम देखने को मिलेगा।यह नई सीरीज़ उन ग्राहकों के लिए पेश की गई है जो अपनी गाड़ियों में अपनी व्यक्तिगत पहचान और स्टाइल को दर्शाना चाहते हैं।
आरईवीएक्स सीरीज़ इसी सोच को सेलिब्रेट करती है – क्योंकि जो अलग सोचते हैं, उनके लिए “अलग होना ही स्टाइल है।”नया आकर्षक एक्सटीरियर – बॉडी-कलर ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन रूफ़ और खास बैजिंग के साथ प्रीमियम इंटीरियर्स – 10 लाख से कम की सी-एसयूवी सेगमेंट में लेदरेट सीट्स और सनरूफ जैसे शानदार फ़ीचर्स।